पैन कार्ड डाउनलोड फ्री मे कैसे करे ? पैन कार्ड इनकम
क्या आपको पता हैं आप पैन कार्ड फ्री मे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। पैन कार्ड डाउनलोड फ्री कैसे करे जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढे। इस पोस्ट मे मैं आपको पैन कार्ड के बारे मे बहुत सी जानकारी दूंगा। पैन कार्ड हमारे बहुत से कामों मे काम आता हैं। मैं इस पोस्ट मे पैन कार्ड से संबंधित आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।
आज पैन कार्ड होना बहुत ही आवश्यक हैं। टैक्स संबंधित सभी कार्य मे पैन की बहुत आवश्यकता पड़ती हैं। बैंक के ज्यादातर कामों मे पैन की अवस्यकता होती हैं । फिर चाहे वो लोन हो या टैक्स आदि।
![]() |
पैन कार्ड डाउनलोड फ्री |
पैन कार्ड इनकम टैक्स क्या हैं ?
PAN का फूल फॉर्म होता हैं PERMANENT IDENTITY NUMBER । इसे भारत के आयकर विभाग द्वारा संचालित किया जाता हैं। इसका मुख्य उद्देश्य कर संबंधित जानकारी एकत्रित करना हैं। इसका सबसे मुख्य काम बैंक संबंधित कार्य मे ही हैं। पैन कार्ड इनकम टैक्स का आमुख अंग हैं।पैन कार्ड कैसे बनाए ?
वैसे पैन कार्ड बनाना इतना मुस्किल नहीं हैं। आप आराम से मोबाईल या कंप्युटर मे इसे बना सकते हैं। बस आपको इसके पोर्टल मे जाकर फॉर्म भरना हैं। फिर सारे 10-15 दिन मे आपके पास आपका कार्ड आ जाएगा। वही आपको ईमेल आपका ई पैन कार्ड मिल जाएगा। पैन कार्ड बनाने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को अपनाए
पैन कार्ड के लिए योग्यता
मुख्य रूप से पैन कार्ड व्यक्तियों, कंपनियों, अनिवासी भारतीयों या भारत में करों का भुगतान करने वाले किसी व्यक्ति को जारी किया जाता है।
पैन कार्ड के लिए आवस्यक दस्तावेज़
- व्यक्तिक
- हिंदू अविभाजित परिवार हेतु
- कंपनी के लिए
- ट्रस्ट
- विदेशी नागरिक के लिए
- समाज
- फर्मों / भागीदारी के लिए
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं
- सबसे पहले NSDL के आधिकारिक वेबसाईट मे जाए
- अब अप्लाइ अनलाइन मे जाए एवं न्यू PAN के सेक्शन मे जाए
- सभी जानकारी जैसे जन्मसिवस,ईमेल आइडी, नाम, और मोबाईल नंबर भरे
- आपके ईमेल मे एक टोकन नंबर भेज जाएगा उसके जरिए आप NSDL मे लॉगिन करे
- पहला फील्ड AO Code है जिसे आप गूगल से खोज सकते हैं।
- आप आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज़ से बाकी जानकारी भर सकते हैं।
- आखिर मे पेमेंट का ऑप्शन आएगा। यदि आप इसका केवल PAN नंबर चाहते हैं तो 51 रु. देकर इसका e PAN पा सकते हैं। यदि आप फिज़िकल PAN चाहते हैं तो 101रु. भुगतान करे। कुछ दिनों मे आपको डाक मे मिल जाएगा
पैन कार्ड स्टेटस । Pan card Status kaise dekhe
हमेशा पैन कार्ड का स्टैटस चेक करते रहना चाहिए। ताकि बाद मे कोई समस्या न आए। पैन कार्ड पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर से भी चेक कर सकते हैं।
पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर से कैसे चेक करे
पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए नीचे लिखे बिन्दुओ को फॉलो करे- सबसे पहले Digilocker एप या साइट मे जाए
- अपने मोबाईल नंबर से साइन इन करे
- अब आयकर विभाग के सेक्शन मे जाए
- वहा अपना पैन कार्ड नंबर डाले और स्टैटस चेक करे
⤷नाम से ड्राइविंग लाइसेन्स
पैन कार्ड स्टेटस वेबसाईट से कैसे चेक करे
- सबसे पहले UTI की साइट मे जाए
- अपना पैन कूपन नंबर या पैन नंबर भरे
- डेट ऑफ बर्थ और केपचा भरे
- सभी जानकारी भरने के बाद आपका पैन स्टैटस आपके सामने होगा
पैन कार्ड डाउनलोड फ्री कैसे करे
- सबसे पहले Digilocker एप या साइट मे जाए
- अपने मोबाईल नंबर से साइन इन करे
- अब आयकर विभाग के सेक्शन मे जाए
- वहा अपना पैन कार्ड नंबर डाले और डाउनलोड करे
पैन कार्ड फॉर्म डाउनलोड pdf
आप पैन कार्ड अप्लाई अनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन मे आप सीधे टाइप करके अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप चॉइस सेंटर से बनवा रहे हैं तो आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा उस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक मे जाए
पैन कार्ड फॉर्म डाउनलोड
आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करे
स्टेप 1
- आप आयकर विभाग मे जाए
- लिंक आधार के सेक्शन मे जाकर अपने सभी डीटेल भरे
- आप 567678 या 56161 नंबर मे मैसेज आधार से पैन लिंक करवा सकते हैं ।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । इसमे मैंने आपको पैन कार्ड डाउनलोड फ्री,आधार से पैन लिंक करना कैसे निकले , पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर से चेक करना और पैन कार्ड बनाने के बारे बताया । यदि आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो ईमेल सब्स्क्रिप्शन जरूर ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
please do not enter any spam comment in comment box.