26 जनवरी पर भाषण हिंदी में । 26 January speech Hindi
26 जनवरी पर भाषण हिंदी में । प्रतिवर्ष हमारा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाता हैं। इसे मनाने का इतिहास बड़ा ही यादगार हैं। 26 जनवरी 1950 भारत के इतिहास का बहुत बड़ा दिन हैं। हमारे देश के हर विद्यालय, विश्वविद्याल या ऑफिस सभी जगह इसे मनाया जाता हैं।
![]() | |
|
26 जनवरी पर भाषण हिंदी में
माननीय प्रधानचार्य , आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे भारतवासीओं। आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई । मेरा नाम ____________ हैं और मैं कक्षा ____ से हूँ। आज हमारा देश अपनी __वीं गणतंत्र दिवस मना रहे। मैं कुछ इन पंक्तियों के साथ आज अपने भाषण की शुरुआत करने जा रहा हूँ।
प्रतिवर्ष हम 26 जनवरी को बड़े धूम धाम से मनाते हैं। मैं आज इस महान देश के महान गणतंत्र दिवस की कुछ जानकारी देना चाहता हूँ। सबसे पहले मैं इस दिन की खासियत बताना चाहता हूँ। 15 अगस्त को हमारा देश आजाद तो हो गया लेकिन देश संविधान के बिना अधूरा था। आजादी के ठीक 2 साल 5 महीने और 11 दिन के बाद हमारा संविधान लागू हुआ। संविधान किसी भी देश की आत्मा होती हैं।
हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं। वही डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमारे देश की संविधान लिखी हैं। डॉ. भीमराव के इस संविधान के कारण ही भारत आज दुनिया की सबसे बड़ी लोकतंत्र हैं। गणतंत्र दो शब्दों से मिलकर बना हैं गण और तंत्र । गण का मतलब होता हैं लोग या जनता वही तंत्र अर्थात लोगों शासन।
भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानी के बाद ही हमे यह दिन देखने मिल रहा हैं । भारत के इस धरती पर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, लाल लाजपत राय, रानी लक्ष्मीबाई ,रानी दुर्गाबाई, भगत सिंह, वल्लभ भी पटेल, जैसे कई महान सेनानी पैदा हुवे । ये तो कुछ ही थे इनके अलावा कई ऐसे सेनानी भी हैं जिनके इतिहास क पन्ने हमे नहीं मिल पाए हैं। इनका नाम सुनकर देश के सभी व्यक्ति को गर्व महसूस होता हैं । मैं इस भाषण का अंत कुमार विश्वास की कुछ इन पंक्तियों के साथ करने जा रहा हूँ। यह मेरे देश के वीर जवान और महान स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित हैं।
इस जगत के शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं''
गणतंत्र दिवस देश का बहुत बाद पर्व हैं। इसें अनुशासन होना जरूरी हैं । भाषण देने के लिए आप निम्नलिखित चीजों पर ध्यान दे।
- कपड़े सही चुने। कोशिश करे यूनिफॉर्म हो या कोई ट्रडिशनल कपड़े पहने। आखिर यह इस दिन के सम्मान के लिए हैं।
- सबसे पहले जब आप मंच पर जाए माइक अपने हिसाब से जमा ले।
- कोशिश करे बिना देखे बोलने की। यदि आप देखकर भी बोल रहे हैं तो बीच-बीच मे ही देखे ।
- यदि आप देखकर बोल रहे हैं तो स्पीच पुट्ठे या रजिस्टर मे पकड़ कर जाए।
- शुरू के शुभकामनाओ को बिना देखे ही बोले।
- शायरी देख के बोले ज्यादा अच्छे से बोल पाएंगे।
- इसके आलावा डरे नहीं और अपना बेस्ट प्रदर्शन दे।
मैंने आपको ऊपर तीन शायरी दी हैं। यदि आप बना सकते हैं तो यह तो बहु ही अच्छा हैं । आपको और शायरी चाहते हैं तो गूगल से ढूंढ सकते हैं।
- शायरी देख कर बोलने मे कोई बुराई नहीं हैं। आप देखकर ज्यादा अच्छे से बोल पाएंगे।
- हमेशा शायरी को सही तरीके से ही गाए तभी इसका मजा हैं। पहले दो पंक्ति 2 बार दोहराए फिर दूसरे पंक्ति भी दो बार दोहराए।
- शायरी आप भाषण के साथ ही बोले तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
26 जनवरी को आप भाषण और शायरी के साथ गाने भी गा सकते हैं । आप शायरी की जगह देशभक्ति गीत/गाने के कुछ अंश गा सकते हैं । कई बच्चे गाने मे अच्छे होते हैं । गाने गाकर अपने प्रतिभा लोगों को दिखा सकते हैं
- एक ऐसा गाना चुने जो आपको पसंद हो
- लीरिक्स सही रखे ।
- तैयारी जबरदस्त रखे ।
- घबराए नहीं और अपना बेस्ट दे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
please do not enter any spam comment in comment box.