Freelancer means in Hindi -फ्रीलांसार क्या हैं ?
आज हमारे देश मे 68% युवा बेरोजगार हैं। लोग डिग्री पाकर भी नौकरी हासिल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे मे बहुत से ऐसे कंपनी हैं जो आपको अनलाइन काम प्रदान करते हैं। अगर आप भी पार्ट टाइम जॉब्स करना चाहते हैं तो फ्रीलैन्स का सहारा ले सकते हैं। इस पोस्ट मे मैं आपको Freelancer meaning in Hindi और इसके बारे मे सभी जानकारीबताने जा रहा हूँ ।
![]() |
Freelancer |
फ्रीलांसर को जानने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढे। Freelancer से आप अपना करिअर भी बना सकते हैं । इस पोस्ट मे मैं आपको बताऊँगा की एक सफल फ्रीलांसर कैसे बने?
⤷EARNKARO से पैसे कैसे कमाए ?
Freelancer means in Hindi | फ्रीलांसार का हिन्दी मे मतलब
Freelancer का हिन्दी मे मतलब होता हैं स्वतंत्र कार्यकर्ता। एक फ्रीलांसर पूर्ण रूप से स्वतंत्र होता हैं।केवल आपको अपना काम सही तरीके से और दिए गए समय मे करना होता हैं। फ्रीलांसर किसी संस्था या कंपनी से नहीं जुड़ा होता हैं। एक फ्रीलैन्स बनाने के लिए किसी डिग्री की भी जरूरत नहीं होती।
फ्रीलांसर क्या हैं और कैसे बने ? Freelancer means in Hindi
आपको फ्रीलैन्सर बनने के लिए कोई डिग्री या कोई बहुत ज्यादा जानकारी की जरूरत नहीं होती। बसआपको कंप्युटर या मोबाईल की प्रारम्भिक जानकारी होनी चाहिए । इसके आलवा आपको अंग्रेजी आती हैं तो बहुत अच्छा हैं लेकिन यदि नहीं आता तब भी आप यह कर सकते हैं ।
फ्रीलैन्सर स्किल (कम से कम एक )
फ्रीलैन्सर बनने के लिए आपको नीचे लिखे कोई भी एक या एक से अधिक स्किल होना चाहिए । एक से अधिक हैं तो और बढ़िया हैं । लेकिन काम से काम एक होना चाहिए
- टायपिंग
- ब्लॉगिंग
- भाषा ज्ञान
- डिजिटल मार्केटिंग
- वेब डेवलपमेंट
- एमएस वर्ड/एक्सेल की जानकारी आदि
- कोडिंग
फ्रीलैन्सर बनने के लिए आवस्यक चीज़े
फ्रीलैन्सर बनने के आपके पास कुछ बेसिक चीज़े होनी चाहिए । आपके पास नीचे लिखे समान रहना बहुत जरूरी हैं तभी आप फ्रीलांसिंग कर पाएंगे ।
- कंप्युटर या मोबाईल
- इंटरनेट
- बैंक अकाउंट
- एक ईमेल अकाउंट
फ्रीलैन्सर जॉब्स के प्लेटफोर्म
- FREELANCER
- Toptal
- Peopelhour
- Upwork
- Fiverr
फ्रीलैंसिंग कैसे करे ? Freelancer in Hindi
फ्रीलैंसिंग करना बहुत ही आसान हैं। मैं आपको एक सामान्य जानकारी दे देता हु जो सभी साइट्स मे जरूरी होता हैं।
- सबसे पहले एप या वेबसाईट मे जाए
- फिर ईमेल या फेस्बूक के माध्यम से लॉगिन करे
- अपने स्किल चुने और आगे बढ़े
- आप अपने प्रोसफिल अपडेट करे और एक प्रोफेशनल प्रोसफिल बनाए
- अब जॉब्स के सेक्शन मे जाए और जॉब्स चुने
- अब जॉब मे बीड लगाए और जॉब कम्प्लीट करे
आज आपने क्या सीखा । Freelancer means in Hindi
दोस्तों ,आज अपने Freelancer meaning in Hindi के बारे मे जाना।इसे भी जाना की Freelancer क्या हैं और कैसे बने ? फ्रीलैन्स के जरूरी फ्रीलैन्सर स्किल के बारे मे जाना। फ्रीलैन्सर बनने के लिए आवस्यक चीज़े भी हमने आपको बात दिया हैं। उम्मीद हैं आपको पोस्ट पसंद आया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
please do not enter any spam comment in comment box.