Apni Website kaise banaye मोबाईल से । खुदकी वेबसाईट बनाना सीखे
दोस्तों आप रोज गूगल मे कुछ न कुछ सर्च करते होंगे। क्या आपने कभी सोच की क्या हम भी खुद की हम Apni Website kaise banaye ? इस पोस्ट को ध्यान से पढे इसमे मैं आपको बताऊँगा की आप अपनी वेबसाईट कैसे बना सकते हैं

Website क्या हैं ?
आपके मन मे एक और प्रश्न आता होगा आखिर वेबसाईट क्या हैं? वेबसाईट बहुत सारे वेबपेजो का कलेक्शन होता हैं। आप जब गूगल मे कुछ सर्च करते हैं तो गूगल आपके पूछे गए प्रश्न के संबंधित वेबसाईट को आपके सामने लाता हैं।
Website किससे बनाता हैं ?
वेबसाईट वैसे तो बहुत से तरीके से बना सकते हैं लेकिन दुनिया के ज्यादातर वेबसाईट केवेल दो जगहों से बनाया जाता हैं। Blogger और WordPress। चूंकि इस पोस्ट मे मैं मोबाईल से वेबसाईट बनाना सिखाऊँगा इसलिए मैं केवल ब्लॉगर के बारे मे बताऊँगा। WordPress से मोबाईल मे साइट बनाना बहुत मुश्किल होता हैं।
AIRTEL Vi और JIO के सारे प्लान : कौन हैं सबसे अच्छा
जाने आपका सेकंड हैन्ड मोबाईल फोन चोरी की तो नहीं ?
AADHAR CARD UPDATE ONLINE | आधार कार्ड मे पता और मोबाईल नंबर कैसे बदले
Apni Website kaise banaye मोबाईल से ?
- सबसे पहले blogger पर जाए
- अपना ईमेल आइडी डालकर लॉगिन करे
- आपके सामने न्यू ब्लॉग का ऑप्शन आएगा
- आप अपने वेबसाईट का नाम लिखे और आगे बढ़े
- अब आप जिससे संबंधित पोस्ट लिखना चाहते हैं पोस्ट लिखे
Website से पैसे कैसे कमाए? Apni Website kaise banaye

कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
please do not enter any spam comment in comment box.