Amazon se Paise kaise kamaye-Amazon Affiliate

Amazon Affiliate क्या हैं? इससे पैसे कैसे कमाए?
Amazon se Paise kaise kamaye। ऐमज़ान अफिलीएट ऐमज़ान के द्वारा चलाया गया एक प्रोग्राम हैं। इसके तहत यदि आप ऐमज़ान का कुछ समान बिकवा देते हैं तो ऐमज़ान आपको उसमे से समान के मूल्य कुछ हिस्सा देता हैं। ऐमज़ान चाहता हैं की उसके सारे प्रोडक्टस लोगों तक पहुंचे। ऐमज़ान अपने ग्राहकों को बढ़ाना चाहता हैं। इसलिए ऐमज़ान ने ऐमज़ान अफिलीएट की शुरुआत की ।
Amazon Bounty क्या हैं? इससे पैसे कैसे कमाए?
ऐमज़ान बाउन्टी कुछ ऐमज़ान अफिलीएट की तरह ही हैं। यह अफिलीएट थोड़ा ही अलग हैं। ऐमज़ान की खुद भी बहुत से चीज़े हैं जैसे ऐमज़ान प्राइम, ऑडबल, ऐमज़ान बिसनेस। बाउंटी मे आपको ऐमज़ान के इन प्रोडक्टस को प्रोमोट करना पड़ता हैं। आपके दिए लिंक से यदि कोई इनमे से किसी भी प्रोग्राम मे रजिस्टर करत हैं तो आपको क्रमश 100,150 और 200 मिलेंगे।
AIRTEL Vi और JIO के सारे प्लान : कौन हैं सबसे अच्छा
जाने आपका सेकंड हैन्ड मोबाईल फोन चोरी की तो नहीं ?
AADHAR CARD UPDATE ONLINE | आधार कार्ड मे पता और मोबाईल नंबर कैसे बदले
Amazon Affiliate कैसे करे? Amazon se Paise kaise kamaye ?
- amazon.in पर जाकर ईमेल आइडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाए
- अब यदि मोबाईल पर हैं तो डेस्कटॉप मोड मे जाकर स्क्रॉल डाउन करे
- सबसे नीचे मे become an affiliate मे जाकर रजिस्टर करे
- सभी चीज भरने के बाद आसे वेबसाईट/फेस्बूक पेज/एप जैसे सोशल मीडिया लिंक दे जिसके द्वारा आप अफिलीएट करना चाहते हैं
- अब जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हैं लिंक कॉपी करके सभी सोशल जगहों मे शेयर कर दे
- व्हाट्सप्प, टेलग्रैम और मैसेन्जर जैसे चैट साइट मे आप अफिलीएट नहीं कर सकते
- अफिलीऐटिड साइट से खुद फायदे नहीं उठा सकते
- 6 महीने से पहले आपको कम से कम 3 ऑर्डर जरूर होने चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
please do not enter any spam comment in comment box.