PAN CARD कैसे बनाए वो भी कुछ मिनटों मे
![]() |
PAN CARD PREVIEW |
पैन कार्ड क्या हैं
पैन कार्ड का पूरा नाम PERMANENT IDENTITY NUMBER हैं। यह भारतीय आयकर विभाग के द्वारा संचालित हैं। पैन कार्ड का उपयोग बहुत ज्यादा जरूरी हैं। इसका उपयोग ज्यादातर बैंको मे होता हैं । जब हम बैंक से पैसा निकलवाते या डलवाते हैं तब इसका काम आता हैं। इसके अलावा लोन एवं टैक्स के संबंधित कार्यों मे इसका इस्तेमाल होता हैं।
पैन कार्ड के लिए योग्यता
पैन कार्ड व्यक्तियों, कंपनियों, अनिवासी भारतीयों या भारत में करों का भुगतान करने वाले किसी व्यक्ति को जारी किया जाता है।
पैन कार्ड के प्रकार
- व्यक्तिक
- हिंदू अविभाजित परिवार हेतु
- कंपनी के लिए
- फर्मों / भागीदारी के लिए
- ट्रस्ट
- समाज
- विदेशी नागरिक के लिए
पैन कार्ड के लिए आवस्यक दस्तावेज़
- पहचान पत्र(आधार कार्ड )
- पते का सबूत(कोई भी सरकारी दस्तावेज़)
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र(10 वीं मार्कशीट)
- फोटो
व्यक्तिक(49 A) | POI / POA- आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस |
हिंदू अविभाजित परिवार हेतु | POI / POA विवरण के साथ एचयूएफ के प्रमुख द्वारा जारी किए गए एचयूएफ का एक हलफनामा |
कंपनी के लिए | रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी द्वारा जारी पंजीकरण का प्रमाण पत्र |
फर्मों / भागीदारी के लिए | रजिस्ट्रार ऑफ फर्म / लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप और पार्टनरशिप डीड द्वारा जारी किए गए पंजीकरण का प्रमाण पत्र। |
ट्रस्ट | ट्रस्ट डीड की प्रति या चैरिटी कमिश्नर द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन नंबर की एक प्रति। |
समाज | सहकारी समिति या चैरिटी आयुक्त के रजिस्ट्रार से पंजीकरण संख्या का प्रमाण पत्र |
विदेशी नागरिक के लिए (49 AA)
| पासपोर्ट PIO / OCI कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आवासीय देश का बैंक स्टेटमेंट भारत मे NRE बैंक स्टेटमेंट की कॉपी |
व्यक्तिक(49 A) | POI / POA- आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस |
हिंदू अविभाजित परिवार हेतु | POI / POA विवरण के साथ एचयूएफ के प्रमुख द्वारा जारी किए गए एचयूएफ का एक हलफनामा |
कंपनी के लिए | रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी द्वारा जारी पंजीकरण का प्रमाण पत्र |
फर्मों / भागीदारी के लिए | रजिस्ट्रार ऑफ फर्म / लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप और पार्टनरशिप डीड द्वारा जारी किए गए पंजीकरण का प्रमाण पत्र। |
ट्रस्ट | ट्रस्ट डीड की प्रति या चैरिटी कमिश्नर द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन नंबर की एक प्रति। |
समाज | सहकारी समिति या चैरिटी आयुक्त के रजिस्ट्रार से पंजीकरण संख्या का प्रमाण पत्र |
विदेशी नागरिक के लिए (49 AA)
| पासपोर्ट PIO / OCI कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आवासीय देश का बैंक स्टेटमेंट भारत मे NRE बैंक स्टेटमेंट की कॉपी |
PAN CARD कैसे बनाए
![]() |
NSDL DASHBORD |
- NSDL के आधिकारिक वेबसाईट मे जाए
- अप्लाइ अनलाइन मे जाए एवं न्यू PAN के सेक्शन मे जाए
- नाम,जन्मसिवस,ईमेल आइडी और मोबाईल नंबर भरे
- आपके ईमेल मे एक टोकन नंबर भेज जाएगा उसके जरिए आप NSDL मे लॉगिन करे
- पहला फील्ड AO Code है जिसे आप गूगल से खोज सकते हैं. खोज सकते हैं।
- इसके अलावा बाकी चीज़े सामान्य हैं। आप आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज़ से भर सकते हैं।
- आखिर मे पेमेंट का ऑप्शन आएगा। यदि आप इसका केवल PAN नंबर चाहते हैं तो 51 रु. देकर इसका ePAN पा सकते हैं। यदि आप फिज़िकल PAN चाहते हैं तो 101रु. भुगतान करे। कुछ दिनों मे आपको डाक मे मिल जाएगा
सावधानीय
- ध्यान रखे आपके पास पहले से PAN नहीं होना चाहिए। इसके लिए आपको 10000 तक का जुर्माना या जेल हो सकता हैं। हाँ,आप पुराना वाले PAN को अपडेट कर सकते हैं।
- इसके द्वारा प्राप्त पैन मे आपका हस्ताक्षर नहीं रहेगा आपको हाथ से करना पड़ेगा । यदि आपको हस्ताक्षर समेत चाहिए तो ईमेल मे आपके पास एक फोरम आएगा उसको भरके आप लिखित पते मे भेज दे। आपके पास हस्ताक्षर वाला PAN पहुँच जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
please do not enter any spam comment in comment box.